हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस,शांति समिति की बैठक संपन्न।
हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस,शांति समिति की बैठक संपन्न।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।होली में महज चंद दिन शेष बचे हैं।प्रशासन अपनी व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुट गया है।इसी सिलसिले में आज मोकामा थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था।इस बैठक में निर्णय लिया गया की सभी लोग होली प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएंगे।होली के दिन शराब पीकर कोई किसी तरह का हुड़दंग ना करे व बाइकर्स सड़कों पर मनमानी न करते ना दिखे, इसको लेकर मोकामा प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है।सभी संदिग्ध स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है।शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।(Holi Shnati Smiti Metting )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पर्व की आड़ में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।(Mokama Online)
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया की पर्व की आड़ में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।पुलिस का निगरानी दस्ता चौकन्ना है ।होलिका दहन के दिन किसी तरह की ज्यादती होने पर कृपया मोकामा थाना को सूचित करें।शांति समिति की बैठक में मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी ज्ञानानंद ,प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार,थानाध्यक्ष संजीत कुमार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणों ने शिरकत किया।(Holi Shnati Smiti Metting )

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
किसी तरह की ज्यादती होने पर कृपया मोकामा थाना को सूचित करें।(Mokama Online)
इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने सभि लोगों से होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।अंचलाधिकारी ज्ञानानंद ने बताया की होली के साथ साथ हमलोग को शबे बारात का भी ध्यान रखना है।दोनों समुदाय के लोग शांतिपूर्वक त्योहार मनाए।प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने सौहार्द और शांति के माहौल में होली और शबे बरात मनाने की अपील की।(Holi Shnati Smiti Metting )

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।