सड़के रहीं सुनसान,सकरवार टोला में नहीं मनाई गई होली।

सड़के रहीं सुनसान,सकरवार टोला में नहीं मनाई गई होली।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में सांकेतिक तौर पर सिर्फ मंदिरों में मनाई गई होली।बच्चों तक ने नहीं छुआ गुलाल , नहीं मनाई गई होली।मोकामा का मुख्य चौक बाजार, तेराहा बाजार होली के अवसर पर पूरे दिन शमशान सा शांत रहा।मोकामा के सकरवार टोला में सिर्फ मंदिर परिसर में मनाई गई होली।सिर्फ भगवान को लगा गुलाल।(Holi Not Celebrated)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Holi Not Celebrated
विज्ञापन

13 मार्च को मोकामा के तीन होनहार बच्चे गंगा में डूबकर असमय काल कवलित हो गए।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि 13 मार्च को मोकामा के तीन होनहार बच्चे गंगा में डूबकर असमय काल कवलित हो गए। तीनों बच्चे अपने घर के इकलौते चिराग थे।इनकी मृत्यु के बाद ही होली का रंग फीका पड़ने लगा था। इनके डूबने की खबर सुनकर गंगा घाट पर हजारों लोग इकट्ठे हो गए थे जिसने भी इन बच्चों की चिताओं को देखा उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।(Holi Not Celebrated)

Holi Not Celebrated
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

शोक में डूबे सकरवार टोला में किसी भी घर में होली नहीं मनाई गई।(Mokama Online)

शोक में डूबे सकरवार टोला में किसी भी घर में होली नहीं मनाई गई।होली खेलने वालों की टोली तक जिसमें सभी समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहें हैं ।ढोल,मृदंग, झाल सब धरे के धरे रह गए। मृतक बच्चों के परिजनों के दुख में शामिल होते हुए सकरवार टोला, सब्जी मंडी के ग्रामीणों ने होली का पर्व नहीं मनाया। न ही किसी के घर होली खेली गई और न ही बने पुए,पकवान ।(Holi Not Celebrated)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!