दूधिया रौशनी से नहाया थाना चौक।

दूधिया रौशनी से नहाया थाना चौक।

बिहार।पटना।मोकामा।दशकों से बंद पड़े हाई मास्क लाइट  को आज मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार  द्वारा दुरुस्त करवाया गया। इस हाई मास्क लाइट  को दूधिया रौशनी वाले लाइट से पुनः सजाया गया है। सालों बाद शाम में इसकी दूधिया रौशनी से पूरा थाना चौक जगमग हो गया।दूधिया रौशनी से गुलजार होने पर स्थानीय लोग काफी प्रसन्न दिखे और कार्यपालक पदाधिकारी सहित नगर परिषद की पूरी टीम को धन्यवाद दिया ।

दूधिया रौशनी से पूरा थाना चौक जगमग हो गया।

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार ने बताया  कि मेरे मोकामा योगदान के समय से ही यह हाई मास्क लाइट को दुरुस्त करवाना मेरे महत्वपूर्ण एजेंडा  में शामिल था। उन्होंने कहा कि मोकामा नगरवासी को हाई मास्ट लाइट दुरुस्त करवा कर सौगात  देना चाहता था। इस सिलसिले में मैंने निरंतर EESL को पत्राचार एवं वार्ता से इसे दुरुस्त करवाने का आग्रह किया। अंतगत्वा आज लाइट लगा और पूरा थाना चौक दूधिया रौशनी से सरोबार हो गया।  कार्यपालक महोदय ने यह भी बताया कि दो जगह अभी हाई मास्ट लाइट जल्द ही दुरुस्त करवाना है।

दो जगह अभी हाई मास्ट लाइट जल्द ही दुरुस्त होगा ।

मुख्य बाजार चौक एवं शहीद गेट अवस्थित हाई मास्ट लाइट एक दो दिन में ठीक हो जायेगा।कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निरंतर मोकामा के विकास हेतु कई कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों सहित वार्ड पार्षद गण में भी इसको लेकर काफी खुश हैं।

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!