MLC नीरज कुमार की पहल पर खुलेगा स्वास्थ उपकेंद्र।(Health sub center initiative by Neeraj Kumar)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार विधान परिषद के सदस्य श्री नीरज कुमार ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दो स्वास्थ उपकेंद्र खोलने की अनुशंसा की है। नीरज कुमार ने हाथीदह बुजुर्ग पंचायत में स्वास्थ उपकेंद्र के निर्माण किये जाने की अनुशंसा की है।साथ ही साथ उन्होंने पंडारक प्रखण्ड के दरबे भदौर पंचायत में स्वास्थ उपकेंद्र खोलने की अनुशंसा की है।(Health sub center initiative by Neeraj Kumar)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

जैनेंद्र कुमार सुधीर अधिवक्ता द्वारा पिछले कई सालों से स्वास्थ उपकेंद्र के निर्णाण के किये पत्राचार किया जा रहा था।(Mokama Online)
ज्ञात हो की हाथीदह पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता जैनेंद्र कुमार सुधीर अधिवक्ता द्वारा पिछले कई सालों से स्वास्थ उपकेंद्र के निर्णाण के किये पत्राचार किया जा रहा था।उन्होंने एमएलसी नीरज कुमार द्वारा हाथीदह और दरबे भदौर में स्वस्थ उपकेंद्र के निर्माण की अनुशंसा करने पर खुशी जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही हाथीदह के लोगों को हाथीदह में ही स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।(Health sub center initiative by Neeraj Kumar)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।