निलंबन के बाद रेल थानेदार फरार, शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप।
निलंबन के बाद रेल थानेदार फरार, शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप।(Hathidah Rail SHO absconding after suspension)
बिहार।पटना।मोकामा।सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर जँहा शराबबंदी को लेकर तरह तरह के दावे कर रहे हैं।वंही दूसरी ओर जिन अधिकारियों को शराबबंदी मुहिम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई वहीं अब इस कानून ही तोड़ते नज़र आ रहे हैं।ताज़ा मामला हाथीदह से है जँहा शराब माफिया से सांठगांठ के कारण रेल थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।(Hathidah Rail SHO absconding after suspension)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

13 मई की आधी रात पटना रेल DSP फिरोज आलम मोकामा हाथीदह रेल पीपी का औचक निरीक्षण करने पहुचे थे।(Mokama Online)
13 मई की आधी रात पटना रेल DSP फिरोज आलम मोकामा हाथीदह रेल पीपी का औचक निरीक्षण करने पहुचे थे।हाथीदह रेल थाने में जाँच के दौरान मालखाने के बक्से में देशी शराब छुपा कर रखी गई थी।लगभग 9 लीटर देशी शराब, 7 मोबाइल फोन, 3 लेडीज़ पर्स आलमीरे से बरामद की गई।इसके बारे में न तो कोई इंट्री की गई और न ही मालखाना रजिस्टर में इसकी जानकारी थी।(Hathidah Rail SHO absconding after suspension)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
रेल मंडल SP पीके मंडल ने हाथीदह रेल थानेदार राजू कुमार राणा को निलंबित कर दिया है।(Mokama Online)
DSP फिरोज आलम ने जब थानेदार से इसके बारे में पूछा तो वो कोई भी संतोषजनक उतर नहीं दे पाए।रेल मंडल SP पीके मंडल ने हाथीदह रेल थानेदार राजू कुमार राणा को निलंबित कर दिया है।उनके खिलाफ अवैध रूप से शराब रखने को लेकर FIR दर्ज किया गया है।FIR होते ही रेल थानेदार थाना छोड़ फरार हो गए।(Hathidah Rail SHO absconding after suspension)

रेल थानेदार पर ट्रेन में जब्त शराब को बेचने का आरोप लगा है।उनपर शराब माफियाओं से साथ गांठ और नरमी बरतने का आरोप है।(Mokama Online)
रेल थानेदार पर ट्रेन में जब्त शराब को बेचने का आरोप लगा है।उनपर शराब माफियाओं से साथ गांठ और नरमी बरतने का आरोप है।कल मंगलवार दिनांक 17/05/22 को उनके ऊपर कार्यवाई की गई। थानेदार के निलंबन से रेल पुलिस में हड़कम्प मच गया है।थानेदार राजू कुमार राणा के निलम्बन के बाद राजकुमार बैठा को हाथीदह रेल पीपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।Hathidah Rail SHO absconding after suspension)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।