हाथीदह में बड़ी चोरी

मोकामा। हाथीदह थाना क्षेत्र के हाथीदह गांव निवासी सतीश नारायण सिंह के घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ा ली । थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि छानबीन में देखा गया कि आवास के मुख्य दरवाजे से लेकर अंदर के दरवाजे, गोदरेज व कई बक्सों के ताले टूटे हैं और सामग्री बिखरी है। रविवार की दोपहर को पड़ोसियों ने सूचना गृह स्वामी को दी, तब मालिक की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की। बावजूद इसके मालिक ने आवेदन नहीं दिया है, इसलिए गायब संपत्ति का ब्योरा नहीं मिला।(सौजन्य-दैनिक जागरण)

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!