15 अगस्त को होगा हड़पवीर का प्रदर्शन, भ्र्ष्टाचार पर कड़ा प्रहार।
15 अगस्त को होगा हड़पवीर का प्रदर्शन, भ्र्ष्टाचार पर कड़ा प्रहार।(Harappaveer will be demonstrated on August 15)
बिहार।पटना।मोकामा। भ्र्ष्टाचार से झूझ रहे मोकामा को अपने जनप्रतिनिधियों से दरकार थी वह जनता के हित में कुछ कड़े फैसले लेती। आज मोकामा की जनता को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में भी रिश्वत देना पर रहा है। भूराजस्व देने के लिए भी आम जनों को हजारों खर्च करना पड़ता है।शहर में पेयजल की व्यवस्था शून्य है। सड़क, नाली टूट चुका है। सबकी जड़ में है सिर्फ भ्र्ष्टाचार।(Harappaveer will be demonstrated on August 15)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रहे हैं।(Mokama Online)
मोकामा के युवा समाज को जागरूक करने के लिए आने वाले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रहे हैं। हड़पवीर, मृत्यु भोज, भाई बंटवारा, सरकारी शिक्षक,चुनावी चकल्लस जैसे सामाजिक जागरूकता फैलाने वाले नाटक का मंचन किया जा रहा है।(Ramfal Mandal Freedom Fighter Hanged At 19 Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आज विवेकानंद पुस्तकालय में नाट्य कलाकारों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए।(Mokama Online)
आज विवेकानंद पुस्तकालय में नाट्य कलाकारों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए।सामाजिक कार्यकर्ता हरेकृष्ण कुमार के नेतृत्व में यह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।आज की इस बैठक में गौतम कुमार, प्रभात कुमार, कुणाल कुमार,हरेकृष्ण कुमार, किशन कुमार, रौशन भारद्वाज, राजू जी, अंजन कुमार, सुनील प्रसाद ,अनंत कुमार सहित कई अन्य स्थानीय लोगों ने शिरकत किया।(Harappaveer will be demonstrated on August 15)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।