बैशाखी की पुर्व संध्या में निकले नगर कीर्तन में गुरजीत सिंह हुए शामिल।

बैशाखी की पुर्व संध्या में निकले नगर कीर्तन में गुरजीत सिंह हुए शामिल।(Gurjit Singh attended Nagar Kirtan on baisakhi)

बिहार।पटना।मोकामा। बैशाखी की पुर्व संध्या पर पटना सिटी गुरुद्वारा गुरु के बाग से सिख समुदाय के लोगों ने नगर कीर्तन निकाला।महामारी के कारण दो सालों से यह धार्मिक परम्परा बंद हो गई थी।अब जब सारे प्रतिबंध समाप्त हो चुके हैं तो सभी धार्मिक गतिविधियां पुनः शुरू हो रही है।(Gurjit Singh attended Nagar Kirtan on baisakhi)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Gurjit Singh attended Nagar Kirtan  on baisakhi
विज्ञापन

सभी रास्ते धार्मिक नारों से गुंजायमान और पुष्प वर्षा से सुगंधित हो रहे थे।(Mokama Online)

पटना सिटी गुरुद्वारा गुरु के बाग से निकली यह नगर कीर्तन अशोक राजपथ और पटना के कई महत्वपूर्ण रास्ते से होती हुई देर शाम तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुँचा।सभी रास्ते धार्मिक नारों से गुंजायमान और पुष्प वर्षा से सुगंधित हो रहे थे।(Gurjit Singh attended Nagar Kirtan on baisakhi)

Gurjit Singh attended Nagar Kirtan  on baisakhi
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जजित इन बच्चों द्वारा वाद्य यंत्रों से मधुर धुन बजाए जा रहे थे।इनके द्वारा निकले धुनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे।(Mokama Online)

बैशाखी नगर कीर्तन जुलूस की अगुवाई पंच प्यारे कर रहे थे।इस धार्मिक नगर कीर्तन में गुरु गोविंद सिंह बालक और बालिका उच्च विद्यालय, श्री गुरूनानक सेंट्रल स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए थे। रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जजित इन बच्चों द्वारा वाद्य यंत्रों से मधुर धुन बजाए जा रहे थे।इनके द्वारा निकले धुनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे।(Gurjit Singh attended Nagar Kirtan on baisakhi)

पूरे नगर कीर्तन में वाहे गुरु जी का ख़ालसा, वाहे गुरु जी की फतेह ,राज करेगा खालसा ,सत श्री अकाल जैसे नारे गूंजते रहे।(Mokama Online)

पूरे नगर कीर्तन में वाहे गुरु जी का ख़ालसा, वाहे गुरु जी की फतेह ,राज करेगा खालसा ,सत श्री अकाल जैसे नारे गूंजते रहे।साथ में चल रहे बेंड बाजे से देहि शिवा वर मोहि जैसे गीत बज रहे थे।इस नगर कीर्तन शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प गुछों से स्वागत किया जा रहा था।सुंदर सजे रथ पर जत्थेदार रंजीत सिंह,ज्ञानी रौशन सिंह ,दिलीप सिंह आदि सेवा कर रहे थे।(Gurjit Singh attended Nagar Kirtan on baisakhi)

पटना सिटी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु के बाग में तीन दिन से चल रहे अखंड पाठ का समापन बुधवार को हुआ।(Mokama Online)

पटना सिटी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु के बाग में तीन दिन से चल रहे अखंड पाठ का समापन बुधवार को हुआ।कथावाचक ज्ञानी चरणजीत सिंह ,कथावाचक ज्ञानी दलजीत सिंह ने खालसा पंथ पर अपने प्रकाश डाले।नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं ने दशमेश गुरु गोविंद सिंह के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।इस नगर कीर्तन में हाथी और ऊँट पर सवार बच्चों को देखना उत्साहित कर रहा था।बेंड बाज़ा, कीर्तन जत्था ,पालकी के साथ साथ पंज प्यारे हाथों में तलवार लिए साथ साथ चल रहे थे।(Gurjit Singh attended Nagar Kirtan on baisakhi)

मोकामा ऑनलाइन
विज्ञापन

सिख श्रद्धालुओं द्वारा मुख्य मार्ग पर जल छिड़काव के साथ साथ झाड़ू से सफाई की जा रही थी।(Mokama Online)

सिख श्रद्धालुओं द्वारा मुख्य मार्ग पर जल छिड़काव के साथ साथ झाड़ू से सफाई की जा रही थी।महिला श्रद्धालु भी भजन कीर्तन करते हुए साथ साथ चल रही थी।सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात थी।बैशाखी को लेकर श्रीहरिमंदिर जी गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजाया गया है।इस नगर कीर्तन में प्रबंधन कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह ,महासचिव इंद्रजीत सिंह,सचिव हरवंश सिंह, सदस्य राजा सिंह,सदस्य गुरविंदर सिंह ,मोकामा के गुरजीत सिंह,सरदार मनजीत सिंह सहित कई महत्वपूर्ण श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Gurjit Singh attended Nagar Kirtan  on baisakhi
विज्ञापन
Gurjit Singh attended Nagar Kirtan  on baisakhi
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!