देश में फैली कोरोना महामारी से आर्थिक मंदी के साथ साथ खाद्यानो का भी संकट गहराता जा रहा है .आज भारत के उप राष्ट्रपति माननीय वेंकैया नायडू जी ने ट्विट कर कहा “MSP पर चना और मसूर खरीदेगी सरकार”.सरकार के इस निर्णय से भारतीय किसान खुश हैं .उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को 13 राज्यों में किसानों से एमएसपी में चना और मसूर की खरीद के फैसले पर खुशी जताई और कहा कि इस कदम से किसानों को फायदा होगा. नायडू ने एक ट्वीट में कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि केंद्र ने 13 राज्यों में किसानों से एमएसपी में चना और मसूर की खरीद के निर्णय को मंजूरी दी है.
मुझे यह जान कर हर्ष है कि केंद्र ने 13 राज्यों में किसानों से चने और दालों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को स्वीकृति दे दी है। इससे न केवल किसानों को लाभ होगा बल्कि इन उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 6, 2020
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।