बहुप्रतीक्षित गौशाला रोड का नगर परिषद द्वारा कराया गया जीर्णोद्धार।

बहुप्रतीक्षित गौशाला रोड का नगर परिषद द्वारा कराया गया जीर्णोद्धार।(Gaushala Road was renovated by the Nagar Parishad)

बिहार।पटना।मोकामा।नगर परिषद मोकामा क्षेत्र अंतर्गत गौशाला रोड का आज कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व मे सड़क का मरम्मती कराया गया, जिसमे रोड रोलर की मदद से समतल कराया गया। यह कार्य गणमान्य तथा समाजिक लोगो के सहयोग एवं सुझाव के आलोक मे किया गया है। (Gaushala Road was renovated by the Nagar Parishad)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Gaushala Road was renovated by the Nagar Parishad
विज्ञापन

इस सड़क के निर्माण हेतु बुडको टीम को प्राक्कलन बनाने हेतु आदेशित भी किया जा चुका है। (Mokama Online)

मोके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों पूर्व लोगो से प्राप्त सुझाव तथा आगामी बरसात को देखते हुए यह पहल किया गया है, यह कार्य अभी प्रथम फेज मे मरम्मती कराया गया है, इस सड़क के निर्माण हेतु बुडको टीम को प्राक्कलन बनाने हेतु आदेशित भी किया जा चुका है।(Gaushala Road was renovated by the Nagar Parishad)

Gaushala Road was renovated by the Nagar Parishad
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

आए दिनों इस सड़क पर छोटी छोटी दुर्घटनाये हो जाया करती थी जिससे सभी को निजात मिलेगा। (Mokama Online)

आए दिनों इस सड़क पर छोटी छोटी दुर्घटनाये हो जाया करती थी जिससे सभी को निजात मिलेगा। यह कार्य होने के क्रम मे अंचलाधिकारी, मोकामा भी मजूद दिखे। मोके पर उपस्थित आसपास के लोगो द्वारा इस कार्य के प्रति नगर परिषद टीम को आभार प्रकट किया गया तथा साधुवाद भी दिए।सभी इस रास्ते से आते जाते सभी लोग काफ़ी प्रसन्न दिखे तथा हो कार्यों के प्रति सराहना व्यक्त किये। मोके पर कृष्णवल्लभ कुमार, मुन्ना जी, अजय कुमार,नीलेश कुमार,चन्दन कुमार, मनोज कुमार, रौशन कुमार, नगर परिषद टीम आदि उपस्थित दिखे।(Gaushala Road was renovated by the Nagar Parishad)

Gaushala Road was renovated by the Nagar Parishad
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Gaushala Road was renovated by the Nagar Parishad
विज्ञापन
Gaushala Road was renovated by the Nagar Parishad
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!