ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने दनियावां में लगाया 72वाँ सेनेट्री वेंडिंग मशीन।

ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने दनियावां में लगाया 72वाँ सेनेट्री वेंडिंग मशीन।(Gaurav Rai installed 72 sanitary vending machine)

बिहार।पटना।आज दिनांक 18/05/22 को दनियावा स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय में आक्सिजन मैन गौरव राय के द्वारा 72वाँ सैनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगवाया गया।इस अवसर पर गांधीवादी विचारक प्रेम कुमार , शिशुपाल , डॉक्टर सुधा शंकर राय दनियावा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्राचार्या श्रीमती रीता कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, डॉक्टर ओमकार प्रसाद ,डॉक्टर निधि बाला, मुखिया नवनीत कुमार, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार समेत दनियावा प्रखंड के शिक्षक उपस्थित थे।(Gaurav Rai installed 72 sanitary vending machine)

Raj Fit Jim Mokama
विज्ञापन

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अभाव है,इस सम्बंध में बहुत काम करने की ज़रूरत है।(Mokama Online)

गौरव राय ने अपना संकल्प दुहराया की स्वच्छ और स्वस्थ बच्चियाँ ही एक अच्छे समाज का निर्माण करती हैं और माहवारी के दौरान सदा ही सैनेटरी पैड का उपयोग ज़रूर करना चाहियें, ये बहुत सारी बीमारियों से बचाव करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अभाव है,इस सम्बंध में बहुत काम करने की ज़रूरत है।(Gaurav Rai installed 72 sanitary vending machine)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Gaurav Rai installed 72 sanitary vending machine
विज्ञापन

गौरव राय ने कोरोना काल में क़रीब 1758 लोग़ो को खुद आक्सिजन लगाया था जिसमें 147 लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे।(Mokama Online)

प्रेम कुमार जी ने भी इस संदर्भ में जितना हो सके मदद की पेशकश की।गौरव राय ने बताया की 750 मशीन लगाने का कठिन लक्ष्य ले कर चला था आज 72 पर आया। गौरव राय ने कोरोना काल में क़रीब 1758 लोग़ो को खुद आक्सिजन लगाया था जिसमें 147 लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे।(Gaurav Rai installed 72 sanitary vending machine)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

गौरव राय हर महीने दो जरूरतमंद बच्चों को अपने वेतन से दो साइकल देते है (Mokama Online)

गौरव राय हर महीने दो जरूरतमंद बच्चों को अपने वेतन से दो साइकल देते है ।अभी तक 109 साइकल वो जरूरतमंदो के बीच बाँट चुके हैं।ज़रूरी नहीं कि NGO बना कर आप लोग़ो की मदद करें, अपने बिचार प्रकट करते गौरव राय ने बताया की वो अपने सैलरी से जनहित कार्य को करने में लगे हैं। हां अब परिवार के लोग और दोस्तों का साथ मिलने लगा है।Gaurav Rai installed 72 sanitary vending machine)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Gaurav Rai installed 72 sanitary vending machine
विज्ञापन
Gaurav Rai installed 72 sanitary vending machine
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!