गौरव राय ने डोनेट किया 84 वां सेनेट्री वेंडिंग मशीन।

गौरव राय ने डोनेट किया 84 वां सेनेट्री वेंडिंग मशीन।(Gaurav Rai donated 84th Sanitary Vending Machine)

बिहार।पटना।मोकामा।आज ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित श्री गौरव राय ने भिखमपर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के लिए सेनेटरी वेण्डिंग मशीन अपने दादा जी स्व माँगनी सिंह के नाम से लगवाया। इसका उद्घाटन श्री अमिताभ कुमार पूर्व ज़िला पार्षद उम्मीदवार ने अपने हाथों से किया।(Gaurav Rai donated 84th Sanitary Vending Machine)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Gaurav Rai donated 84th Sanitary Vending Machine
विज्ञापन

गौरव राय ने बताया की स्वच्छ और स्वस्थ बच्चियाँ अभियान के तहत वो अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग से बिहार में ये मशीन बिलकुल मुफ़्त लगा रहे हैं।(Mokama Online)

इस अवसर पर प्राचार्य श्री मनोज कुमार शुक्ला,शिक्षक, शिक्षिकायें विद्यालय की छात्राएँ, श्री अरविंद कुमार, धनंजय जी राकेश कुमार भी उपस्थित थे। श्री गौरव राय ने बताया की स्वच्छ और स्वस्थ बच्चियाँ अभियान के तहत वो अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग से बिहार में ये मशीन बिलकुल मुफ़्त लगा रहे हैं तक 84 मशीन लगायी जा चुकी हैं।(Gaurav Rai donated 84th Sanitary Vending Machine)

Gaurav Rai donated 84th Sanitary Vending Machine
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

श्री राय 125 बच्चों और बच्चियों को अपने स्तर से साइकल भी दे चुके है। (Mokama Online)

इसके अलावे श्री राय 125 बच्चों और बच्चियों को अपने स्तर से साइकल भी दे चुके है। मूल रूप से भगवानपुर ब्लॉक के रहने वाले श्री गौरव राय ने बताय की अभी सिवान ज़िला में क़रीब 5 स्कूल में और सेनेटरी वेण्डिंग मशीन लगायी जायेगी।(Gaurav Rai donated 84th Sanitary Vending Machine)

Gaurav Rai donated 84th Sanitary Vending Machine
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!