मोकामा नगर परिषद से महज 200 मीटर की दुरी पर मोकामा नगर परिषद का वार्ड न. 6 है . मामूली बरसात के बाद यह मोहल्ला 4 से 5 महिना तक बदबूदार सड़े हुए पानी से डूबा रहता है,सड़े हुए पानी में बिलबिलाते कीड़े मोकामा नगर परिषद की उदासीनता व्यान करती है.
मोकामा की राजनितिक कोख से पिछले कई दशक से मंत्री ,विधायक,सांसद ,वार्ड कमिश्नर पैदा हो रहे हैं पर मोकामा स्टेशन से महज कुछ गज की दूरी पर फारसी मोह्हला आज तक एक येसे रहनुमा का इन्तजार कर रहा है जो उसके इस दर्द को दूर कर सके .
इलाके के सेकड़ों घर सड़े हुए पानी से डूबे हुए हैं,जीवन इसी बदबूदार पानी में चल रहा है.गरीबी का आलम यह है की लोगों को रोजाना दो वक्त का भोजन तक जुटाना मुश्किल है .
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।