गंगा उद्भव परियोजना का कार्य कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धसने से मौत।
गंगा उद्भव परियोजना का कार्य कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धसने से मौत।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।गंगा उद्भव परियोजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी परियोजनाओं में से एक परियोजना है।इस गंगा उद्भव योजना से गंगा नदी का जल मोकामा से नालंदा ,नवादा से होते हुए गया पहुँचाया जा रहा है।दिन रात मजदुर कार्यरत हैं।(ganga udbhav yojna mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

गंगा उद्भव परियोजना का कार्य कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत हो जाने की सूचना आ रही है।(Mokama Online)
आज गंगा उद्भव परियोजना का कार्य कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत हो जाने की सूचना आ रही है।ज्ञात सूचना के अनुसार इस महत्वकांक्षी योजना में कार्य कर रहा एक मजदूर विद्या कुमार मिट्टी धंसने से दब गया।जबतक उसे बाहर निकाला गया उसकी मृत्यु हो चुकी यही। मृतक मजदूर बेगूसराय जिले के रचियाही गांव का रहने वाला था।(ganga udbhav yojna mokama)

गंगा नदी का पानी पाइप लाइन के जरिए मोकामा के हाथीदह से नालंदा के घोड़ा कटोरा के सटे नवादा जिला के मोतनाजे और गया जिला के अवगिल्ला में तलाब बनाकर संचित किया जाएगा।(Mokama Online)
इस योजना के अन्तर्गर बरसात के दिनों में उफनती गंगा नदी का पानी पाइप लाइन के जरिए मोकामा के हाथीदह से नालंदा के घोड़ा कटोरा के सटे नवादा जिला के मोतनाजे और गया जिला के अवगिल्ला में तलाब बनाकर संचित किया जाएगा।गंगा उद्भव योजना का विस्तार करते हुए राजगीर के लोगों को सौगात दी गयी है। योजना के पहले चरण में राजगीर के हर घर में गंगाजल पहुंचाया जायेगा।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।