गंगा में डूबने से महिला की मौत, हंगामा

मोकामा : थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर बिंद टोली मोहल्ला निवासी विशन महतो की पत्नी ममता कुमारी सोमवार को गंगा में नहाने के दौरान डूब गई। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। स्वजनों ने आरोप प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर एक घंटे तक हंगामा किया। एनएच-31 पर गाड़ियों की कतार लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से ग्रामीण उलझ गए और कई चालकों के साथ मारपीट की। इस मामले में 20 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।

थानाध्यक्ष राजनंदन शर्मा ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की तलाश करने में ग्रामीणों का सहयोग कर रहे थे। एक घंटे बाद जाम खत्म कराया गया।(सौजन्य -दैनिक जागरण)

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!