मोकामा। गंगा नदी के रौद्र रूप ने मोकामा के कई इलाकों और आसपास के गांवों को जलमग्न कर रखा है। स्थिति है कि हर दिन गंगा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। हाथीदह में पहले ही इतिहास के सर्वाधिक जलस्तर तक पहुंच चुकी गंगा का पानी अब राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को एक किलोमीटर से अधिक तक डुबोये हुए है। यहां सड़क पर महेन्द्रपुर से हाथीदह- मरांची पीएचसी के बीच पानी एक से तीन फीट तक बह रहा है। इसी तरह नौरंगा जलालपुर और पचमहला में भी गंगा का पानी एनएच 80 पर पहुँच गया है।
सड़क पर समुद्र सरीखा नजारा है। भारी वाहन और कार तो किसी तरह सड़क पार कर रहे लेकिन दोपहिया वाहनों की फजीहत हो गई है। दोपहिया वाहन पूरी तरह से पानी में डूब जा रहे हैं जिस कारण सोमवार को 500 से ज्यादा बाइक खराब हो गए। कुछ लोग वहां से गुजर रहे ट्रैक्टरों पर बाइक चढ़ाकर सड़क पार करते दिखे।
महेन्द्रपुर करीब करीब जलमग्न हो गया है। वहीं मरांची के निचले इलाकों में कई मकानों में पानी घुस चुका है। शेरपुर, बादपुर, मालपुर, राजेश नगर, डुमरा, नौरंगा, जलालपुर में भी कई घर जलमग्न हैं जबकि कई मार्गों पर आवागमन ठप है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।