हाथीदह में धूम धाम से मनाया जाएगा गणेश पूजा महोत्सव।

हाथीदह में धूम धाम से मनाया जाएगा गणेश पूजा महोत्सव।(Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah)

बिहार।पटना।मोकामा।हाथीदह में श्री गणेश महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। श्री सिद्धिविनायक समिति हथिदह द्वारा गणेश महोत्सव 31 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन हाथीदह के तारा देवी स्मारक उच्च विद्यालय में किया जाएगा।(Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah
विज्ञापन

गणेश पूजा महोत्सव को लेकर तैयारी बड़े ही जोरो शोरों से चल रही है।(Mokama Online)

गणेश पूजा महोत्सव को लेकर तैयारी बड़े ही जोरो शोरों से चल रही है। पंडाल कारीगर एवं मूर्तिकार गणेश पूजा महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने में दिन रात जुटे हैं।
गणेश पूजा महोत्सव को लेकर हाथीदह और आसपास के इलाके के लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।(Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah)

Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

दो साल बाद गणेश चतुर्थी को लेकर बड़े आयोजन देखने को मिल रहे हैं।(Mokama Online)

महामारी के कारण पिछले दो सालों से महोत्सव में कई तरह के प्रतिबन्ध थे।अब किसी तरह का कोई प्रतिबन्ध नहीं है तो दो साल बाद गणेश चतुर्थी को लेकर बड़े आयोजन देखने को मिल रहे हैं।भगवान श्री गणेश प्रथम पूज्य देवता माने जाते हैं । किसी भी मंगल कार्य का शुभारंभ करने से पूर्व भगवान गणेश को याद किया जाता है । आने वाले 31 अगस्त को भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाएगा ।(Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah)

Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah
विज्ञापन

इस साल गणेश चतुर्थी का महापर्व बहुत खास रहने वाला है।(Mokama Online)

गणपति स्थापना का मुहूर्त: 31 अगस्त, बुधवार, प्रातः 11:05 से शुरू होकर 1 सितंबर, रात्रि 01:38 तक रहेगा ।इस साल गणेश चतुर्थी का महापर्व बहुत खास रहने वाला है।गणेश चतुर्थी पर करीब दस साल बाद एक विशेष संयोग बनने जा रहा है । इस संयोग में जो लोग भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे, उनकी सभी मनोकामानाएं जल्द पूरी होंगी।साथ ही भगवान गणेश की विशेष कृपा भी उन पर होगी ।(Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah)

Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah
विज्ञापन

गणेश चतुर्थी पर एक ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जैसा भगवान गणेश के जन्म के समय बना था । (Mokama Online)

इस साल गणेश चतुर्थी पर एक ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जैसा भगवान गणेश के जन्म के समय बना था । ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग आज से करीब 10 साल पहले 2012 में बना था । गणेश पुराण में बताया गया है कि गणेश का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को दिन के समय हुआ था । उस दिन शुभ दिवस बुधवार था । इस साल भी कुछ ऐसा ही संयोग बन रहा है । इस साल भी भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि बुधवार को दिन के समय रहेगी ।(Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah)

Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah
विज्ञापन

इस शुभ संयोग में गणपति की पूजा करना भक्तों के लिए बेहद कल्याणकारी होगा ।(Mokama Online)

31 अगस्त को उदिया कालीन चतुर्थी तिथि और मध्याह्न व्यापिनी चतुर्थी होने से इसी दिन विनायक चतुर्थी का व्रत-पूजन सर्वमान्य होगा । इस शुभ संयोग में गणपति की पूजा करना भक्तों के लिए बेहद कल्याणकारी होगा । गणेश की पूजा-पाठ करने से जो भी विघ्न-बाधाएं आ रही हैं, वो दूर होंगी और निश्चित तौर से लाभ होगा । गणेश चतुर्थी पर रवि योग भी रहेगा, जैसा कि 10 वर्ष पहले भी था ।(Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah)

Ganesh Puja Festival will be celebrated Hathidah
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!