जयंती पर याद किए गए बापू और शास्त्री जी।
बिहार पटना मोकामा (Gandhi jayanti 2021)आज 2अक्टूबर को नगर परिषद मोकामा में महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाँधी जयंती के अवसर पर आज महात्मा गाँधी व् लालबहादुर शास्त्री जी तस्वीर पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार ,सभापति कृष्णबल्ल्भ सिंह सहित नगर परिषद के वार्ड पार्षद द्वारा पुष्पांजलि किया गया।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कोरोना काल मे डट कर अपनी ड्यूटी निभाने वाले सफाई मित्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
गांधी जयंती के अवसर पर कोरोना काल मे डट कर अपनी ड्यूटी निभाने वाले सफाई मित्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सभी सफाई कर्मियों के समक्ष कार्यपालक पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा घोषणा किया गया कि ‘सभी को पुरुष/महिला को समानता के तौर पर समान मजदूरी दी जाएगी’।इस घोषणा के बाद सफाई मित्रों ने कार्यपालक पदाधिकारी और सभी वार्ड पार्षद गण को धन्यवाद दिया।(Gandhi jayanti 2021)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सभापति कृष्बल्लभ सिंह ने बताया कि यह एक सराहनीय पहल है।
सभापति कृष्बल्लभ सिंह ने बताया कि यह एक सराहनीय पहल है, समान मजदूरी मजदूरों का हक है। गाँधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में सभापति, वार्ड पार्षदगण एवं कार्यालय कर्मी लोग सहित सथनीय ग्रामीण भी उपस्थित थे ।(Gandhi jayanti 2021)
2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था ।
ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। उन्हीं के विचारों के सम्मान में 2 अक्टूबर को हर साल अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है।
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।