बीपीएस में साइंस एग्जीबिशन प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अनोखी प्रतिभा

बीपीएस में साइंस एग्जीबिशन प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अनोखी प्रतिभा।

मोकामा।(Gandhi jayanti 2021 BPS) भारद्वाज पब्लिक स्कूल मोकामा के नौनिहाल बच्चों ने साइंस एग्जीबिशन प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान और तकनीक से जुड़ी कलाकृतियों और प्रयोगों का प्रदर्शन किया।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बच्चों ने विविध प्रकार के कौशल से अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया।

चाहे भौतिक विज्ञान हो या रसायन शास्त्र या जीव विज्ञान से जुड़े प्रयोग बच्चों ने विविध प्रकार के कौशल से अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। न सिर्फ परंपरागत शोध एवं अनुसंधान से जुड़े विषयों को प्रदर्शनी में शामिल किया गया था बल्कि मिसाइल तकनीक जैसी जटिल प्रक्रिया को भी दर्शाया गया।(Gandhi jayanti 2021 BPS)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन, आरपीएफ इंस्पेक्टर एच मीणा, बीपीएससी में सफल हुई मोकामा की संगीता कुमारी उपस्थित रहे। ।

बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन, आरपीएफ इंस्पेक्टर एच मीणा, बीपीएससी में सफल हुई मोकामा की संगीता कुमारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों सहित सामाजिक क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार का विद्यालय की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रौशन भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर पंकज कुमार, संजय ठाकुर, पिंटू आदि उपस्थित रहे।(Gandhi jayanti 2021 BPS)गांधी जयंती 2021 मोकामा

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा
Mokama ,मोकामा
Gandhi jayanti 2021

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!