निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।बिहार ड्रग मोकामा/पीपुल्स लैब के सौजन्य से मोकामा बाज़ार में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।आज के इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया।निशुल्क स्वास्थ्य शुविर में आये सभी लोगों की मुफ्त में चिकित्सा जांच की गई।जरूरत के हिसाब से लोगों को दवाइंया भी दी गई।(Free Health Camp Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया।(Mokama Online)
डॉक्टर राहुल कुमार (एमबीबीएस, एमडी) ने आज 100 से अधिक लोगों को उचित परामर्श/ इलाज किया ।इस निशुल्क स्वास्थ्य शुविर को लेकर स्थस्नीय लोगों में काफी उत्साह दिखा।(Free Health Camp Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बिहार ड्रग मोकामा/पीपुल्स लैब के सौजन्य से मोकामा बाज़ार में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। (Mokama Online)
इस अवसर पर डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान हैं, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के अपने ही हाथ में होता है। लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से हम लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उचीत खान पान और समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण से हम बेहतर जीवन जी सकते हैं।(Free Health Camp Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।