बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा पुलिस ने वायपास पर 4 वाहन लुटेरों को पकड़ा है।ये सभी मोकामा वायपास पर गाड़ियों को पिस्तौल दिखा कर लूटते थे।इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 2 कारतूस और बाइक जब्त हुई है।शनिवार की रात जब पुलिस गश्ती वायपास पर थी ये चारों एक ही बाइक पर चक्कर लगा रहे थे। पुलिस को शक हुआ तो उसका पीछे करने लगी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
अचानक पटना से बेगूसराय की ओर किराना सामान लेकर वैन को लुटेरों ने पिस्तौल दिखा कर लूटने का प्रयास किया।वैन चालक ने लुटेरों को चकमा दे दिया।वंही पुलिस मौके पर पहुँच गई और चारों को धर दबोचा।गिरफ्तार हुए बदमाश अलग अलग जगह से हैं। बेगूसराय तेघरा भवानपुर का भरत कुमार,मोकामा बरहपुर बिंद टोली का विपिन ,नीतीश और पलटन कुमार शामिल है। नीतीश के पास हथियार और कारतूस मिले हैं।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।