सत्ता धारी दल की सभा में एम्बुलेंस से पहुँचा खाना।
सत्ता धारी दल की सभा में एम्बुलेंस से पहुँचा खाना।(Food Delivered By Ambulance Life Insurance Policy)
बिहार।पटना।बिहार।बिहार की लचर पचर स्वास्थ्य व्यवस्था देश की सबसे निम्नतर स्तर की है।आज जदयू की प्रकोष्ठ के नेताओं की एक बैठक पटना के कर्पूरी सभागार में चल रही थी।इस बैठक में जदयू के राष्टीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी शामिल थे। जदयू की इस बैठक में सभी नेताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था थी।लेकिन जिस वाहन से नेताओं का खाना पहुँचाया गया उसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल शुरू हो गया है।(Food Delivered By Ambulance Life Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

जदयू नेताओं को जिस वाहन से खाना पहुँचाया गया वह एक एम्बुलेंस था।(Mokama Online)
जदयू नेताओं को जिस वाहन से खाना पहुँचाया गया वह एक एम्बुलेंस था।जदयू कार्यालय खाना पहुँचाने वाले वाहन का नम्बर BR01PF 3813 था। एम्बुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को अस्पताल ले जाने में किया जाता है आज सत्ताधारी दल की बैठक में उसका उपयोग खाना पहुंचाने में किया गया। इसे देख हर कोई हैरान है।सोशल मीडिया पर विपक्ष सत्ताधारी दल पर निशाना साध रहा है।(Food Delivered By Ambulance Life Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले भी एम्बुलेंस से बालू ढोने का वीडियो वायरल हुआ था।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले भी एम्बुलेंस से बालू ढोने का वीडियो वायरल हुआ था। पिछले साल 8 मई को पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर बवाल मचा दिया था। इसमें एक एम्बुलेंस पर बालू से भरी बोरियां लादी जा रही थीं। उस एम्बुलेंस पर भी बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा हुआ था। जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई थी।(Food Delivered By Ambulance Life Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।