टाल की नदियों में आया सैलाब,पांच गाँवों का टूटा सम्पर्क।
टाल की नदियों में आया सैलाब,पांच गाँवों का टूटा सम्पर्क।(Flood came in the rivers of Mokama Tall)
बिहार।पटना।मोकामा।राजधानी पटना के घोसवरी प्रखण्ड में टाल की बगदादी नदी तबाही मचाने को आतुर है।बगदादी नदी में अचानक आई बाढ़ से डायवर्सन टूट कर बह गया।डायवर्सन टूटते ही पाँच गावँ का संपर्क घोसवरी प्रखंड मुख्यालय से भी टूट गया। अचानक बगदादी नदी में आई सैलाब की खबर सुनकर घोसवरी अंचलाधिकारी उमेश शर्मा ने जाकर निरीक्षण किया और वरीय अधिकारियों को बाढ़ की गंभीरता से अवगत करवाया।(Flood came in the rivers of Mokama Tall)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बगदादी नदी में अचानक सैलाब आ गया और देखते ही देखते डायवर्सन टूट गया।(Mokama Online)
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बगदादी नदी में अचानक सैलाब आ गया और देखते ही देखते डायवर्सन टूट गया।हालांकि मोकामा और आसपास अभी नाममात्र की बारिश हुई है।बताया गया कि झारखंड में हुई जोरदार बारिश के कारण बगदादी नदी में बाढ़ आ गई जिस वजह से डायवर्सन टूट गया।(Flood came in the rivers of Mokama Tall)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अचानक आई जल प्रलय से स्थानीय ग्रामीण डरे हुए हैं।(Mokama Online)
डायवर्सन टूटते ही त्रिमुहान,बलबा,गोरियारी,चकदह गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया।अचानक आई जल प्रलय से स्थानीय ग्रामीण डरे हुए हैं।(Mokama MLA Anant Singh jail facilities end)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।