बन्दूक़बाज़ विधायक विनय बिहारी पर FIR दर्ज।(FIR registered against Bandookbaaz Vinay Bihari)
बिहार।पटना।भाजपा विधायक विनय बिहारी पर एक FIR दर्ज किया गया है।26 अगस्त को कंस वध मौके के दौरान विनय बिहारी ने हाथी पर सवार होकर बंदूक लहराया और फिर उससे फायरिंग की। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेते हुए रायफल को जब्त कर लिया है। विधायक विनय बिहारी के रायफल जब्त होने के साथ साथ उनपर एक FIR दर्ज किया गया है।(FIR registered against Bandookbaaz Vinay Bihari)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

SP के आदेश पर योगापट्टी के थाने में विधायक विनय बिहारी पर केस दर्ज किया गया है। (Mokama Online)
SP के आदेश पर योगापट्टी के थाने में विधायक विनय बिहारी पर केस दर्ज किया गया है।बेतिया पुलिस द्वारा उनका हथियार जब्त कर लिया गया ।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी पर बैठे विधायक विनय बिहारी रायफल से फायरिंग कर रहे हैं।(FIR registered against Bandookbaaz Vinay Bihari)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
विधायक विनय बिहारी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। (Mokama Online)
विधायक विनय बिहारी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।SP उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को आधार मान उनपर मामला दर्ज किया है।जिस रायफल से विधायक विनय बिहारी ने फायरिंग की वह उमकी धर्मपत्नी के नाम पर है। उस रायफल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।(FIR registered against Bandookbaaz Vinay Bihari)

विनय बिहारी ने बताया की कंस वध मेला दशकों पूर्व से चलता आ रहा है।(Mokama Online)
मुकदमा दर्ज होने पर भाजपा विधायक विनय बिहारी ने बताया की कंस वध मेला दशकों पूर्व से चलता आ रहा है।इस कंस वध पूजा में हथियारों की भी पूजा होती है।उन्होंने बताया कि हवाई फायरिंग भी कंस वध परम्परा का हिस्सा है।उनके द्वारा की गई फायरिंग को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।(FIR registered against Bandookbaaz Vinay Bihari)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।