भाजपा नेता दिलीप कुमार टुनटुन के समर्थन में आगे आये फ़िल्म अभिनेता फूल सिंह

भाजपा नेता दिलीप कुमार टुनटुन को समर्थन देने पहुँचे यशराज फिल्म के आने वाली फिल्म शमशेरा में मुख्य खलनायक का किरदार निभा रहे फुल सिंह ।ज्ञात हो कि इससे पहले फूल सिंह बहुत से धारावाहिक में काम कर लोकप्रिय हो चुके हैं। एंड टीवी पर प्रसारित बिट्टी बिजनस वाली में लड्डू सिंह और भाग्य विधाता में लिट्टी मामा का किरदार निभा चुके हैं ।अन्य भी कई धारावाहिकों जैसे प्रतिज्ञा, गुलाम, कोर्ट रूम, बाबा ऐसो वर्ष ढुंढो में मुख्य किरदार निभा चुके हैं फूल सिंह।
फूल सिंह के स्वागत मेें उतरे स्थानीय ग्रामीणों में भाजपा नेता गोपाल सिंह,किसान सुबोध बाबू, रामप्रवेश जी, अरूण जी, राजाराम सिंह जी, पारसनाथ पासवान जी, युवा विचारक संघ के संचालक और रूडकी में एग्रीकल्चर की पढाई कर रहे अभ्यानंद जी(सौर्या एस सिंह), प्रिंस सिंह, रितेश कुमार सोनू, मंयक सिंह, अनिकेत, सिद्धार्थ, आदित्य, प्रदीप, गोलू, गौतम कुमार पटेल जी के साथ सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण भी उपस्तिथ रहे।
दिलीप कुमार टुनटुन जी के आग्रह पर फुल सिंह ने आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर रहे स्थानीय युवा जो हथिदह NH31 बाइपास पर स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!