प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिनों का लोक डाउन का आग्रह देश वासियों से किया है .अगर हम पालन नहीं करेंगे तो खुद के साथ साथ इस देश को भी बर्बाद करने में हमारी भूमिका होगी.अब तक 11 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है ,अब तक 603 कोरोना से संक्रमित कंफर्म केस मिले हैं. से ज्मयादा महाराष्ट और केरल में अब तक 112 और 105 कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं. 135 कड़ोड़ देशवासियों का देश पूरी तरह लोक डाउन हो चुका है.तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोरोना संकर्मित मरीजों की संख्या ,हर घंटे मरीजों की संख्या बढती जा रही है.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
इसी बीच एक अच्छी खबर यह भी की कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या भी बढ़ रही है ,46 लोग पूर्णत स्वास्थ होकर अपने अपने घरों में अगले 21 दिनों के लिए लॉक डाउन हो चुके हैं. .इन उपायों को अपना कर आप भी कोरोना से खुद और अपने परिवार को बचा सकते हैं
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।