किसानों को चारा उत्पादन पर मिलेगा प्रशिक्षण।(Farmers will get training on fodder production)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के पशुपालको को 11 -12 जुलाई को चारा उत्पादन,सरंक्षण और उपयोग को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण पूर्णतः ऑनलाइन होगा और इसे ज़ूम एप्प के माध्यम से मोबाइल से हीआसानी से प्राप्त किया जा सकेगा।यह प्रशिक्षण निशुल्क है मगर इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।इच्छुक किसान 10 जुलाई तक भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झाँसी के ईमेल आईडी pndwivediigfri@gmail.com या director.igfri@icar.gov.in पर अपना नाम, पता , फ़ोन न., ईमेल, गोवंश की संख्या भेजकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।अगर किन्ही किसान को कोई समस्या हो रही हो तो वह अपना रजिस्ट्रेशन मोकामा के सामाजिक कार्यकर्ता चंदन जी के इस नम्बर 8271686188 पर सम्पर्क कर सकते हैं।(Farmers will get training on fodder production)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इच्छुक गौशाला प्रबंधक संपर्क कर अपना नाम, पता , फ़ोन न., ईमेल, गोवंश की संख्या भेजकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।(Mokama Online)
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झाँसी 11-12 जुलाई 2022 को गौशालाओं हेतु चारा उत्पादन , संरक्षण एवं उपयोग विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण ज़ूम प्लेटफोर्म पर आयोजित किया जाएगा। इच्छुक गौशाला प्रबंधक संपर्क कर अपना नाम, पता , फ़ोन न., ईमेल, गोवंश की संख्या भेजकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।(Farmers will get training on fodder production)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
यह प्रशिक्षण ज़ूम एप्प के माध्यम से मोबाइल पर ही आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।(Mokama Online)
प्रशिक्षण का समय 11 जुलाई 2022 – 10:30 सुबह से 2:00 बजे दोपहर और 12 जुलाई2022 – 10:30 सुबह से 2:00 बजे दोपहर तक है।यह प्रशिक्षण ज़ूम एप्प के माध्यम से मोबाइल पर ही आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।(Farmers will get training on fodder production)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।