टाल में किसान की गोली मारकर हत्या।(Farmer Shot Dead In Taal Life Insurance Policy)
बिहार।पटना।मोकामा।पंडारक थाना क्षेत्र के टाल इलाके में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।हत्यारों ने किसान के सिर और आंख में गोली मारी है।घायल किसान को ट्रेक्टर से कुचल दिया गया है।किसान की हत्या कर अपराधियों ने ट्रेक्टर भी चोरी कर लिया।(Farmer Shot Dead In Taal Life Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बेरहमी से ट्रेक्टर से कुचल दिया।(Mokama Online)
कल देर शाम जब मृतक अपने घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से खोजबीन शुरू की।आज सुबह मृतक का शव गवाशा खंदा के पास बरामद किया गया।मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।(Farmer Shot Dead In Taal Life Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।(Mokama Online)
पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।शव के घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक गवाशा शेखपुरा पंचायत के मिरार चक का रहने वाला 45 वर्षीय महेंद्र यादव था।मृतक के भाई विद्या राय ने बताया कि महेंद्र टाल में जोताई के लिए गया हुआ था।(Farmer Shot Dead In Taal Life Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।