परशुराम जयंती पर कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया व्यवस्था का जायजा।
परशुराम जयंती पर कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया व्यवस्था का जायजा।(Executive Mukesh Kumar took stock of the system)
बिहार।पटना।मोकामा।परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा परशुराम स्थान में किये जा रहे व्यवस्था का लिया गया जायजा।कल दिनांक 02 मई 2022 को मोकामा में भगवान परशुराम की जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तो द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया। इस कलश यात्रा में हज़ारो हज़ार की संख्या में भक्तों ने भाग लिया।आज 3 मई से यज्ञ की पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के शुरुआत हो जाएगी।(Executive Mukesh Kumar took stock of the system)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

साफ सफाई आदि की उचित व्यवस्था हेतु नगर परिषद टीम को निर्देश दिये एवं साथ साथ मोबाइल टॉयलेट एवं वाटर टैंकर का भी प्रबंध किया जा रहा है।(Mokama Online)
मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मोके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 3 मई से परशुराम स्थान में यज्ञ प्रारम्भ हो जायेगा एवं 08 मई तक चलेगा। इस साल से परशुराम जन्मोत्सव को राजकीय घोषित किया गया है। इसके साथ साथ मेला भी लगाया जायेगा, दोनों स्थानों पर साफ सफाई आदि की उचित व्यवस्था हेतु नगर परिषद टीम को निर्देश दिये एवं साथ साथ मोबाइल टॉयलेट एवं वाटर टैंकर का भी प्रबंध किया जा रहा है।(Executive Mukesh Kumar took stock of the system)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

ज्ञात हो कि महामारी के कारण दो साल से वृहत पूजन नहीं हो पाया था।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि महामारी के कारण दो साल से वृहत पूजन नहीं हो पाया था। इस बार इस पूजन को पुरे निष्ठा से एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि यह कार्य सभी के सहयोग से ही सम्भव हो सकता है, इसलिए सभी इसमें अपनी भागीदारी अवश्य सुनश्चित करने का प्रयास करें, अनुमण्डल पदाधिकारी महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से दण्डाधिकारी एवं प्राप्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गयी गयी है।(Executive Mukesh Kumar took stock of the system)
वहाँ उपस्थित सभी लोगों द्वारा नगर परिषद के द्वारा कराये जा रहे कार्यों पर सराहना व्यक्त किये।(Mokama Online)
वहाँ उपस्थित सभी लोगों द्वारा नगर परिषद के द्वारा कराये जा रहे कार्यों पर सराहना व्यक्त किये।इस बार जगह जगह पर कराये गए सौंदर्यीकरण हेतु सुन्दर पेंटिंग भी आकर्षण का केंद्र है, इसके लिए लोगो को द्वारा काफ़ी प्रशंसा व्यक्त किया गया एवं इस कार्य हेतु श्रद्धांलुओं द्वारा नगर परिषद टीम को आभार ब्यक्त किया गया।मौके पर परशुराम समिति के सदस्यगण,मुन्ना सिंह, दानी सिंह, संजीव कुमार, सुधीर कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित दिखे।(Executive Mukesh Kumar took stock of the system)
(Interdistrict arms smuggler Rajesh arrested)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।