लवली आनन्द हुई राजद में शामिल

बिहार।पटना।पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद राजद में शामिल हो गई हैं ।राजद की सदस्यता लेते ही लवली आनन्द ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नीतीश कुमार को जुल्मी सरकार कहकर कटाक्ष किया और कहा कि इस बार नीतीश की सरकार नही बनेंगे । तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वह अपनी शक्ति लगा देंगी।

तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद लवली आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें धोखा दिया है।तेजस्वी यादव उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे वो हर कोशिश कर जिम्मेदारी का वहन करेंगी।आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी नीतीश कुमार को धोखेबाज़ कहते नज़र आये।

ज्ञात हो कि आनन्द मोहन उतर बिहार के एक बाहुबली नेता हैं जिन्होंने सहरसा से विधायक बनने के बाद 2 लोकसभा तक का सफर तय किया है।फिलहाल वह गोपालगंज के डीएम जी.कृष्णैया के हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं।लवली आंनद भी वैशाली लोकसभा से सांसद रह चुकी है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!