मोकामा में सुशील कुमार मोदी का किया गया शानदार स्वागत।

मोकामा में सुशील कुमार मोदी का किया गया शानदार स्वागत।(Ex Minister Sushil Kumar Modi welcomed in Mokama)

बिहार।पटना।मोकामा।बाबा परशुराम की पवित्र धरा पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी आज पटना से बेगूसराय जाने के क्रम में मोकामा के भाजपा कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे।(Ex Minister Sushil Kumar Modi welcomed in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Ex Minister Sushil Kumar Modi welcomed in Mokama
विज्ञापन

मोकामा बाजार के मुख्य चौराहे जयप्रकाश चौक पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उनकी राह देख रहे थे।(Mokama Online)

मोकामा बाजार के मुख्य चौराहे जयप्रकाश चौक पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उनकी राह देख रहे थे।घोसवरी मंडल अध्यक्ष आकाश कुमार यादव के नेतृत्व में बाबा परशुराम के तैल चित्र से बना स्मृति चिन्ह उन्हें भेंट किया गया।बाढ़ जिला प्रवक्ता उदय कुमार ,पूर्व वार्ड पार्षद विभा देवी,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आफताब आलम ,वार्ड पार्षद संजय गुप्ता,राजा कुमार,नरेश साव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज पटेल सहित कई कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद थे।(Ex Minister Sushil Kumar Modi welcomed in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

Ex Minister Sushil Kumar Modi welcomed in Mokama
विज्ञापन

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मोकामा में व्याप्त भीषण जल संकट को लेकर एक लिखित आवेदन भी सुशील कुमार मोदी को दी गई।(Mokama Online)

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मोकामा में व्याप्त भीषण जल संकट को लेकर एक लिखित आवेदन भी सुशील कुमार मोदी को दी गई।ज्ञात हो कि सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार की सरकार में कई सालों तक उप मुख्यमंत्री रहे थे। आज जब सुशील कुमार राज्यसभा सांसद है और दिल्ली की राजनीति करते हैं परन्तु फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका विशेष तालमेल है।(Ex Minister Sushil Kumar Modi welcomed in Mokama)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Ex Minister Sushil Kumar Modi welcomed in Mokama
विज्ञापन
Ex Minister Sushil Kumar Modi welcomed in Mokama
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!