बिहार के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का निधन

बिहार के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का 77 साल की आयु में निधन हो गया। वह 29 जून 2009 से 21 मार्च 2013 तक बिहार के राज्यपाल थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देवानंद कुंवर के निधन पर शोक जताया है।

राज्यपाल फागू चौहान ने भी देवानंद कुंवर के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि देवानंद कुशल राजनेता, विधिवेत्ता, शिक्षाविद व प्रशासक थे। उनके निधन से सामाजिक व राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र जीवन से राजनीति की पारी आरंभ करनेवाले देवानंद कुंवर का असामयिक निधन दुखद है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!