बेउर में कैदियों के बीच फैली महामारी, अनंत सिंह ने की जांच की मांग।
बेउर में कैदियों के बीच फैली महामारी, अनंत सिंह ने की जांच की मांग।(Epidemic spread among prisoners Health Insurance)
बिहार।पटना।राजधानी पटना के बेउर जेल में महामारी के कई मामले आने के बाद सतर्कता बढ़ा की गई है।पूर्व विधायक रणवीर यादव की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।पटना के ही NMCH में उन्हें भर्ती कराया गया है।(Epidemic spread among prisoners Health Insurance)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा विधायक अनंत सिंह को भी महामारी से पॉजिटिव होने का डर सता रहा है।(Mokama Online)
मोकामा विधायक अनंत सिंह को भी महामारी से पॉजिटिव होने का डर सता रहा है।मोकामा विधायक अनंत सिंह ने जेल प्रशासन से जाँच की मांग की है।उन्होंने कहा है की उनकी जल्द से जल्द जाँच कराई जाए।(Epidemic spread among prisoners Health Insurance)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बेउर जेल में अबतक लगभग 40 कैदी पॉजिटिव पाए गए है। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि बेउर जेल में अबतक लगभग 40 कैदी पॉजिटिव पाए गए है। गंभीर रोगियों को अस्पताल भेज दिया गया है जबकि सभी पॉजिटिव कैदियों को कोरेन्टीन कर दिया गया है। लगभग 40 कैदियों के पॉजिटिव आने पर जेल प्रशासन अलर्ट है।सभी संक्रमित कैदियों के लिए इलेक्ट्रिक केतली,दवाई और काढा के लिए आवश्यक वस्तुएं दी गई हैं।स्वाथ्य कर्मियों के साथ साथ चिकित्सकों की तैनाती भी जल्द कर दी जाएगी।(Epidemic spread among prisoners Health Insurance)

अनंत सिंह के नदावाँ वाले पुश्तैनी घर से बरामद AK 47 के मामले में उनपर IPC के साथ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा लगाई गई थी।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि अनंत सिंह के नदावाँ वाले पुश्तैनी घर से बरामद AK 47 के मामले में उनपर IPC के साथ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा लगाई गई थी।एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे ने मोकामा विधायक अनंत सिंह को दस साल जेल की सजा सुनाई थी। अब मोकामा विधायक सजायाफ्ता कैदी हो गए हैं। उनके विधायक होने और विचाराधीन कैदी होने से मिलने वाली सभी सुविधाएं समाप्त हो गई है।(Epidemic spread among prisoners Health Insurance)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।