भ्रष्टाचार में डूबे सरकारी अफसरों पर नीतीश का सुशासनी डंडा।
भ्रष्टाचार में डूबे सरकारी अफसरों पर नीतीश का सुशासनी डंडा।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के सपने को ध्वस्त करने वाले सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर EOU की निरंतर कार्यवाई हो रही है ।कल मंगलवार को भोजपुर सहार के पूर्व थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह और औरंगाबाद कल्याण शाखा के प्रधान लिपिक अमरेश राम पर EOU के अधिकारियों द्वारा कार्यवाई की गई।(EOU Raid in Bihar )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

15 घंटे चले इस मैराथन छापेमारी में दोनो अधिकारियों पास से करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है।(Mokama Online)
लगभग 15 घंटे चले इस मैराथन छापेमारी में दोनो अधिकारियों पास से करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है।औरंगाबाद कल्याण शाखा के प्रधान लिपिक की कमाई सरकारी कमाई से 127.68 प्रतिशत जायदा पाई गई।दूसरी ओर पूर्व थानाध्यक्ष्य आनंद कुमार सिंह की काली कमाई सरकारी नौकरी की कमाई से 60.70 जायदा पाई गई है।(EOU Raid in Bihar)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
दोनों ही अधिकारियों पर आरोप है कि इन दोनो ने सरकारी नौकरी में रहते हुए काली कमाई अर्जित की है।(Mokama Online)
दोनों ही अधिकारियों पर आरोप है कि इन दोनो ने सरकारी नौकरी में रहते हुए काली कमाई अर्जित की है।इन दोनों के विरुद्ध शिकायत मिल रही थी।जांच रिपोर्ट आने के बाद EOU ने पूर्व थानाध्यक्ष के खिलाफ FIR No 12/2022 और प्रधान लिपिक के खिलाफ 13/2022 दर्ज कर अलग अलग समूह में दोनो के खिलाफ छापेमारी की।(EOU Raid in Bihar)

थानेदार आनंद पटना जिला के बाढ़ के रहने वाले हैं,बिहार पुलिस में 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं।(Mokama Online)
थानेदार आनंद पटना जिला के बाढ़ के रहने वाले हैं,बिहार पुलिस में 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं।इन पर आरोप लगाया गया है की इन्होंने पद का दुरुपयोग कर बालू माफियाओं से मिलकर खूब काली कमाई की है।06 जून 2021 को भोजपुर का तत्कालीन SP राकेश डूबे द्वारा इनपर FIR की गई थी।(EOU Raid in Bihar)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।