घायल बिजली कर्मी को देखने ट्रामा सेंटर पहुँचे कार्यपालक पदाधिकारी।
घायल बिजली कर्मी को देखने ट्रामा सेंटर पहुँचे कार्यपालक पदाधिकारी।(EO reached the trauma center to see the injured)
बिहार।पटना।मोकामा।घायल नगर परिषद बिजली कर्मी के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेने ट्रामा सेंटर पहुंचे नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार। मोकामा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के बिजली कर्मी राजीव कुमार दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे।आज बिजली के खंभे पर लाइट लगाने के दौरान वह नीचे गिर गए थे। घायल अवस्था में उन्हें सहायक कर्मियों तथा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया।(EO reached the trauma center to see the injured)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ट्रामा सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बिजली कर्मी अब ठीक है। (Mokama Online)
ट्रामा सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बिजली कर्मी अब ठीक है। थोड़ा घायल हैं जिसका उपचार चल रहा है जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने जब यह खबर सुनी तो ट्रामा सेंटर पहुँच कर घायल कर्मचारी के स्वास्थ का जायजा लिया।(EO reached the trauma center to see the injured)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मुकेश कुमार ने अपने कर्मचारी के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ट्रामा सेंटर के चिकित्सक पदाधिकारी से भी लिया।(Mokama Online)
मुकेश कुमार ने अपने कर्मचारी के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ट्रामा सेंटर के चिकित्सक पदाधिकारी से भी लिया।उन्होंने चिकित्सा पदधिकाती से उचित इलाज का आग्रह किया। घायल कर्मी के स्वास्थ्य के बारे में उनके परिजनों को बताया जा चुका है। जल्द ही वह स्वस्थ होकर अपने कार्य पर लौट जाएंगे।(EO reached the trauma center to see the injured)

त्वरित गति से सभी बिजली के खंभे पर लगे स्ट्रीट लाइट का मरम्मति कार्य कराया जा रहा है। (Mokama Online)
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के लाइट व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। त्वरित गति से सभी बिजली के खंभे पर लगे स्ट्रीट लाइट का मरम्मति कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज एक कुशल बिजली कर्मी आज बिजली के खम्भे से गिर कर घायल हो गये थे।इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक, कार्यालय कर्मी, शुभचिंतक आदि उपस्थित दिखे।(EO reached the trauma center to see the injured)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।