कार्यपालक पदाधिकारी ने बच्चों में बाँटा स्टेशनरी।(EO distributed stationery among the children)
बिहार।पटना।मोकामा।देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।देश की आजादी में योगदान देने वालों को याद करने का समय है। हमें उनकी कुर्बानी का सम्मान करना है । कृतज्ञ होना है उनके लिए जो हँसते हँसते फाँसी के फंदे से झूल गए। अमर कर गए उस धरा को जँहा उन्होंने जन्म लिया था।(EO distributed stationery among the children)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा नगर परिषद के कार्यालय में भी धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। (Mokama Online)
मोकामा नगर परिषद के कार्यालय में भी धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। नगर परिषद सभागार अतिथियों से भरा हुआ था। नगर के गणमान्य लोगों सहित पूर्व वार्ड पार्षद भी मौजूद थे।(EO distributed stationery among the children)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सभी अतिथियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।(Mokama Online)
सभी अतिथियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।इस अवसर पर अंचलाधिकारी ज्ञानानंद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह भी मौजूद थे।(EO distributed stationery among the children)

कार्यपालक पदाधिकारी महोदय ने बच्चों के बीच स्टेशनरी वितरित किया।(Mokama Online)
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लिए कुर्बान हो गए अमर बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी महोदय ने बच्चों के बीच स्टेशनरी वितरित किया। दर्जन भर बच्चों को स्टूमेंट बॉक्स, कलम, पेंसिल आदि दी गई।(EO distributed stationery among the children)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।