मोकामा में लगा रोजगार मेला 60 जरूरतमंदों को मिला नियुक्ति पत्र।( Employment fair held in Mokama 60 needy people got appointment letters Mokama Online News)
बिहार।पटना।मोकामा।कल् मोकामा तेराहा बाज़ार के पास एक रोजगार मेला लगाया गया था जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। 60 लोगों ने सफलतापूर्वक इंटरव्यू पास किया जिसके बाद सभी चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। (Employment fair held in Mokama 60 needy people got appointment letters Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सभी चयनित उम्मीदवारों को हैदराबाद, गुड़गांव, नोयडा, अहमदाबाद में जॉब दिया गया है।(Mokama Online)
अवर प्रादेशिक नियोजनालय पटना के द्वारा कल दिनांक 25 मई को मोकामा के बिग बाजार के पास एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया था।इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए कमसेकम 10 वीं पास होना अनिवार्य था।सभी चयनित उम्मीदवारों को हैदराबाद, गुड़गांव, नोयडा, अहमदाबाद में जॉब ऑफर किया गया है।(Employment fair held in Mokama 60 needy people got appointment letters Mokama Online News)
कुणाल कुमार के वाई पी सेंटर संयोजित इस रोहगार मेला से मोकामा के कई युवाओं को लाभ मिला। (Mokama Online)
कुणाल कुमार के वाई पी सेंटर संयोजित इस रोहगार मेला से मोकामा के कई युवाओं को लाभ मिला। यँहा सिक्योरिटी ऑफिसर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू लिया गया था।(Employment fair held in Mokama 60 needy people got appointment letters Mokama Online News)
इस मेले में रोजगार ढूंढने वाले उम्मीदवारों को अवसर मिला।(Mokama Online)
रोजगार मेला एक ऐसा संगठनिक आयोजन है जिसमें नौकरी ढूंढने वाले लोग और कंपनियों के प्रतिनिधि एकत्रित होते हैं। इस मेले में विभिन्न कंपनियां अपने नौकरी अवसर प्रदान करती हैं और उन्हें रोजगार ढूंढने वाले उम्मीदवारों के साथ मिलकर इंटरव्यू करने का अवसर मिलता है। (Employment fair held in Mokama 60 needy people got appointment letters Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।