प्रखण्ड कार्यालय में शराब पार्टी कर रहे कर्मचारी।

प्रखण्ड कार्यालय में शराब पार्टी कर रहे कर्मचारी।(Employees having liquor party in block office)

बिहार।पटना।नीतीश कुमार की अतिमहत्वकांक्षी शराबबंदी कानून को वही अधिकारी मजाक बना रहे हैं जिनपर इस कानून को लागू करवाने की जिम्मेदारी है।बिहार सरकार के द्वारा शराबबंदी कानून के पक्ष में जितने भी दावे हैं वह खोखले साबित हो रहे हैं।(Employees having liquor party in block office)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Employees having liquor party in block office
विज्ञापन

जिनके ऊपर कानून व्यवस्था को सफल बनाने की जिम्मेदारी है वही इसका मखौल उड़ा रहे हैं।(Mokama Online)

ताज़ा मामला बिहार के बेगुसराय जिला का है जँहा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रखंड कार्यालय में कार्यरत नाज़िर अजित कुमार अपने कक्ष में बैठ शराब और कबाब का मज़ा उठा रहे हैं।जिनके ऊपर कानून व्यवस्था को सफल बनाने की जिम्मेदारी है वही इसका मखौल उड़ा रहे हैं।(Employees having liquor party in block office)

Employees having liquor party in block office
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

वीडियो वायरल होने के बाद बेगुसराय DM रौशन कुशवाहा ने जाँच का आदेश दिया है।(Mokama Online)

बेगुसराय के बछवाड़ा प्रखंड में कार्यरत नज़ीर अजित कुमार नज़ीर के रूप में कार्यरत हैं।वह कार्यालय में ही शराब का सेवन कर रहे हैं। अब वीडियो वायरल होने के बाद बेगुसराय DM रौशन कुशवाहा ने जाँच का आदेश दिया है।आरोपी नाज़िर पर पहले भी कई तरह के आरोप लगते आये हैं। कहा जा रहा है कि बिना नज़राना लिए वह कोई काम नहीं करते हैं।पहले भी कई बार आरोपी नज़ीर की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जा चुकी है।(Employees having liquor party in block office)

Employees having liquor party in block office
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!