सस्ता लोन-EMI पर तीन महीने की छूट

संकट के समय ने सरकार ने दी बड़ी राहत .रिजर्ब बेंक ऑफ़ इंडिया ने लॉकडाउन के बीच देश की इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए  रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है . रिजर्ब बेंक ऑफ़ इंडिया ने बैंकों से लोन की ईएमआई दे रहे लोगों को 3 महीने तक के राहत की सलाह दी है. रेपो रेट कटौती का फायदा होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को मिलेगी . नए लोन लेने वाले ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा. आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 90 बेसिस प्वाइंट कटौती करते हुए 4 फीसदी कर दी है .

-विज्ञापन-

Mokama Honda,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!