गरीबों का निवाला छीनने वाले डीएसडी पर FIR दर्ज, 6 लाख के खाद्यान का हूआ गबन।
गरीबों का निवाला छीनने वाले डीएसडी पर FIR दर्ज, 6 लाख के खाद्यान का हूआ गबन।(Embezzlement of food grains worth 6 lakhs)
बिहार।पटना।मोकामा।महामारी के मुश्किल वक्त में गरीबों का निबाला छीनने वाले डीएसडी पर अब हो रही है कार्यवाई।लगभग 6 लाख के रुपये के सरकारी खाद्यान डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन अभिकर्ता (डीएसडी) द्वारा गबन कर लिया गया था। भूमिका संदिग्ध होने पर डीएसडी पर राज्य खाद्य निगम के पटना जिला प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ने उन अभिकर्ताओं के खिलाफ दीघा और बहादुरपुर थाना में आईपीसी की धारा 406,409, 420,467,468, 471 और 34 के तहत केस दर्ज करवाया है।(Embezzlement of food grains worth 6 lakhs)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

धौरानी टोला की अभिकर्ता रेखा कुमारी और बहादुरपुर थाना में बेगमपुर मालसलामी के माँ शीतला होल्डिंग्स के प्रोपराइटर संजय कुमार को आरोपी बनाया गया है।(Mokama Online)
दीघा थाना में मोकामा धौरानी टोला की अभिकर्ता रेखा कुमारी और बहादुरपुर थाना में बेगमपुर मालसलामी के माँ शीतला होल्डिंग्स के प्रोपराइटर संजय कुमार को आरोपी बनाया गया है।जिला प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार ने बताया की इन अभिकर्ताओं ने रदद् और निलंबित पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान देने का बिल जमा कर दिया था।डोर स्टेप डिलवरी अभिकर्ता ही पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान पहुँचाते हैं।(Embezzlement of food grains worth 6 lakhs)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अभिकर्ताओं ने दीघा बाजार समिति के गोदाम से चावल गेंहु लेकर सम्भवतः उसे बाजार में ऊंची कीमतों पर बेच दिया।(Mokama Online)
महामारी के दैरान साल 2021 में अगस्त सितम्बर में सरकारी अनुदानित खाद्यान( चावल ,गेंहू) पीडीएस दुकानदारों को दिए जा रहे थे ताकि गरीबों को बांटा जा सके।कुछ अभिकर्ताओं ने दीघा बाजार समिति के गोदाम से चावल गेंहु लेकर सम्भवतः उसे बाजार में ऊंची कीमतों पर बेच दिया।इसके बदले फर्जी बिल बनाकर गोदाम में जमा भी करवा दिया।(Embezzlement of food grains worth 6 lakhs)

डीएम ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार को प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया।(Mokama Online)
जब कई पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करवाई।डीएम ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार को प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया।(Embezzlement of food grains worth 6 lakhs)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।