10 पैसे प्रति यूनिट कम होगी बिजली दरें

0

तमिलनाडु,गुजरात के बाद बिहार तीसरा राज्य जंहा मीटर शुल्क की व्यवस्था को पुर्णतः समाप्त किया गया है .चुनावी साल के मद्देनजर बिहार सरकार ने घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर 10 पैसे प्रति यूनिट कम  करने के आदेश दिए हैं .घटी हुई दरें 1 अप्रेल से लागु होंगी . बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित नए टैरिफ के अनुसार उपभोक्ताओं को मीटर शुल्क नहीं देना पड़ेगा. अब से बिहार में मीटर शुल्क की व्यवस्था को पुर्णतः समाप्त कर दिया गया है. 

-विज्ञापन-

माँ शारदे स्टेशनरी मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

अगर आप बिहार के एक औद्योगिक उपभोक्ता हैं तो आपको थोड़ी और राहत मिलेगी.अगर आपको दिनभर में 21 घंटे से कम बिलजी मिली तो फिक्सड चार्ज से भी राहत मिलेगी. आयोग के अधिकारीयों ने व्यान जारी कर बताया की उपभोक्ता से फिक्सड चार्ज की वसूली तभी होगी जब उन्हें पूरे महीने रोजाना कम से कम 21 घंटे बिजली मिलेगी . इससे कम बिजली दी गई तो फिक्सड चार्ज में भी कमी की जाएगी.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

error: Content is protected !!