शिक्षा मंत्री ने कहा रामचरितमानस में कूड़ा कचड़ा।(Education Minister called Ramcharitmanas as garbage)
बिहार।पटना।मोकामा। बिहार की राजनीति दिन व दिन घिनौनी होती जा रही है।बिहार के शिक्षामंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरित मानस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आज चल रहे बजट सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर कहा- मैं अपने वही पुराने बयान पर कायम हूं। उन्होंने स्पष्ठ कहा कि रामचरित मानस में थोड़ा कूड़ा कचरा है, जिसे अब साफ करने का समय आ चुका है। (Education Minister called Ramcharitmanas as garbage)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

डॉ चंद्रशेखर के व्यान के बाद बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक कि सियासत गरमा गई है (Mokama Online)
बिहार के शिक्षामंत्री डॉ चंद्रशेखर के व्यान के बाद बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक कि सियासत गरमा गई है।महागठबंधन में शामिल JDU ही शिक्षामंत्री के इस व्यान का विरोध कर रही है।जदयू विधायक डॉ. संजीव ने ने कहा कि यह शिक्षामंत्री ने चीप पब्लिसिटी के लिए रामचरितमानस पर सवाल उठाया है। जदयू नेताओं ने कहा है कि उनमें दम है तो वो दूसरे धर्मों और धर्म ग्रंथो पर सवाल उठाकर दिखाएं।उन्होंने शिक्षामंत्री को कहा कि उन्हें इलाज की जरूरत है।(Education Minister called Ramcharitmanas as garbage)
शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर ने मनु स्मृति और रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है।(Mokama Online)
एक ओर जदयू उनके व्यान का विरोध कर रही तो वंही दूसरी ओर शिक्षामंत्री ने कहा कि रामचरितमानस में कई ऐसे दोहे हैं, जिस पर वह आगे भी सवाल उठाएंगे।बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर ने मनु स्मृति और रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। उन्होंने कहा- रामचरित मानस समाज में दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई लिखाई से रोकता है। रामचरितमानस उनका हक दिलाने से रोकता है। ज्ञात हो कि डॉ चंद्रशेखर RJD से विधायक हैं और महागठबंधन सरकार में शिक्षामंत्री हैं।(Education Minister called Ramcharitmanas as garbage)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।