निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का हुआ वितरण।(Economic Insurance of Mokama womans by training)
बिहार।पटना।मोकामा। मोकामाघाट स्तिथ लोक कल्याणकारी संस्था द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। पिछले कई महीनों से प्रशिक्षण ले रही महिलाओं और लड़कियों को आज उनके प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण पत्र दिया गया। लोक कल्याणकारी संस्था द्वारा आज 35 प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिया गया।(Economic Insurance of Mokama womans by training)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आज मोकामाघाट वार्ड नं 27 के दुर्गा मंदिर के पवित्र प्रांगण में प्रशिक्षण पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया। (Mokama Online)
आज मोकामाघाट वार्ड नं 27 के दुर्गा मंदिर के पवित्र प्रांगण में प्रशिक्षण पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया। आज के इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ कमान्डेंट प्रवीण शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।रेलवे सुरक्षा आयुक्त प्रसन्ना जी ऑक्सीजन मैन गौरव राय जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में मोकामा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार थे। सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन कुमार,प्रणव शेखर शाही, भाजपा नेता रौशन भारद्वाज, पूर्व पार्षद विभा देवी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया।(Economic Insurance of Mokama womans by training)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नारी सशक्तिकरण के दिशा मे किये जा रहे प्रयास को भागीरथ प्रयास करार दिया ।(Mokama Online)
प्रवीण कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन मे संस्था के द्वारा नारी सशक्तिकरण के दिशा मे किये जा रहे प्रयास को भागीरथ प्रयास करार दिया ।कार्यपालक महोदय ने भी संस्थान के प्रयास को सराहा एवं संस्थान को हर संभव मदद का आश्वसन् दिया ।रौशन भारद्वाज जी ने भी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओंं को अपने स्तर से रोजगार से जोड़ने का आश्वसन दिया ।ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने संस्थान के कार्य से प्रभावित होकर संस्थान के एक महिला को सिलाई मशीन और एक बच्ची को साईकल देने का आश्वसन दिया है।(Economic Insurance of Mokama womans by training)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।