मोटा भाई के बिहार पहुँचने से पहले शुरू हुए भूकम्प के झटके।
मोटा भाई के बिहार पहुँचने से पहले शुरू हुए भूकम्प के झटके।(Earthquake Today In Bihar Life Insurance Policy)
बिहार।पटना। आजकल बिहार की सियासत पूरी तरह गर्म हो चुकी है।कल से भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बिहार में हैं। उन्होंने भाजपा कर संयुक्त मोर्चा कार्यकरिणी में बिहार की सभी सीटों चुनाव लड़ने की तैयारी की चर्चा कर बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया।उनके सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के व्यान पर जदयू राष्टीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी जदयू के बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया।(Earthquake Today In Bihar Life Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी राज्य में अपनी स्तिथि मजबूत करने में पूरी तरह जुट गई है।(Mokama Online)
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी राज्य में अपनी स्तिथि मजबूत करने में पूरी तरह जुट गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद आज रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह पटना पहुँच चुके हैं। अमित शाह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स देंगे। अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन कार्यक्रम को संबोधित करने के अलावा कई और कार्यक्रम में भाग लेंगे।(Earthquake Today In Bihar Life Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आज अमित शाह के बिहार पहुँचने से पहले बिहार में कई जगहों पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए।(Mokama Online)
आज अमित शाह के बिहार पहुँचने से पहले बिहार में कई जगहों पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए।पटना, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा समेत कई जिलों के लोग भूकंप के झटके महसूस गए। हालांकि ये भूकंप की तीव्रता बहुत कम थी। लेकिन झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे,कई जगहों पर अफरा तफरी मच गई। आज सुबह 7.58 बजे सात सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। हालात सामान्य होने पर लोग अपने अपने घरों को वापिस चले गए।(Earthquake Today In Bihar Life Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।