बड़ी दुर्गा स्थान पूजा समिति की हुई अहम बैठक में थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा ने की शिरकत।

बड़ी दुर्गा स्थान पूजा समिति की हुई अहम बैठक में थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा ने की शिरकत।

बिहार। पटना ।मोकामा।( Durga Sthan Mokama) दुर्गा पूजा महोत्सव शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए आज मंगलवार को बड़ी दुर्गा स्थान वार्ड नंबर 16 में पूजा समिति कार्यकारिणी, स्थानीय ग्रामीणों सहित मोकामा थाना के अधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में कैमरा लगा देख थाना प्रभारी ने पूजा समिति की तारीफ की।

इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा ने बताया कि बड़ी दुर्गा स्थान का एक पौराणिक महत्व है इसकी मर्यादा बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। दशवीं के दिन विसर्जन के समय बहुत सावधानी रखनी होगी ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जाए।विसर्जन के समय किसी तरह का डीजे नही बाजना है।अगर कोई ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो पूजा समिति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह उपद्रव करने वाले आतताइयों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। पूजा या विसर्जन के दौरान शांति और कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना है।बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में कैमरा लगा देख थाना प्रभारी ने पूजा समिति की तारीफ की।(Durga Sthan Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

बैठक की अध्यक्षता मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा ने की जबकि संचालन आनंद शंकर ने किया।

बैठक की अध्यक्षता मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा ने की जबकि संचालन आनंद शंकर ने किया।बैठक को बड़ी दुर्गा स्थान मोकामा के अध्यक्ष अजय कुमार, छोटी दुर्गा स्थान स्टेशन रोड के अध्यक्ष छितेंद्र सिंह, संजीव कुमार, सुनील सिंह, हरिओम कुमार गुड्डू, मनोज मोलदियार ,मिथलेश कुमार,सुजीत कुमार,मंजीत कुमार आदि ने संबोधित किया।(Durga Sthan Mokama)

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Durga Sthan Mokama
Mokama ,मोकामा
Durga Sthan Mokama

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!