दुर्गा पूजा समिति की बैठक सम्पन्न।(Durga Puja committee meeting concluded Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।कल बड़ी दुर्गा स्थान के प्रांगण में पूजा समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई ।मोकामा के वार्ड नं 16 स्तिथ दुर्गा स्थान में गणेश पूजा और दुर्गा पूजा कल लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी।कल संध्या 7:30 बजे से 9 बजे तक कि इस बैठक में पूजा समिति के कार्यकर्ता सहित स्थानीय ग्रमीणों ने भी शिरकत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य गणेश पूजा और दुर्गा पूजा धाम से मनाने की चर्चा हुई।(Durga Puja committee meeting concluded Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पिछले दो सालों से महामारी के कारण सरकार ने प्रतिबंध लगाया था। (Mokama Online)
पिछले दो सालों से महामारी के कारण सरकार ने प्रतिबंध लगाया था। इस बार सरकार की तरफ से कोई प्रतिबन्ध नहीं है,इसलिए पूजा पंडाल में कोई अर्चन नही है।दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में गणेश पूजा और दुर्गा पूजा को लेकर कई अहम अहम बिंदुओं पर विचार किये गए और सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया।(Durga Puja committee meeting concluded Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आने वाले 28 अगस्त को संध्या 7:30 बजे बड़ी दुर्गा स्थान, वार्ड नं 16 में यह बैठक आयोजित की जाएगी। (Mokama Online)
इस वर्ष गणेश पूजा और दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाने के लिए समिति के सदस्य एवं माँ दुर्गा के भक्तों के विचार विमर्श के लिए एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले 28 अगस्त को संध्या 7:30 बजे बड़ी दुर्गा स्थान, वार्ड नं 16 में यह बैठक आयोजित की जाएगी।आप सभी माँ दुर्गा के भक्त सादर आमंत्रित हैं।(Durga Puja committee meeting concluded Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।