मोकामा के अमन की डूबने से मौत

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना अंतर्गत बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप कारो नदी में बहे आशीर्वाद इंटरप्राइजेज के संस्थापक स्व. हरिओम झा के दामाद अमन मिश्रा का शव शनिवार की सुबह 4 बजे के करीब खोज निकाला गया। शव कारो नदी में ही उतराता मिला। स्थानीय लोगों की मदद से शव नदी से बाहर निकाला गया। गुवा सेल अस्पताल के चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया।

गुवा सेल अस्पताल के चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया। तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया। गुवा थाना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। अमन मिश्रा मूल रूप से बिहार के मोकामा का रहने वाला था। जमशेदपुर के कदमा में कामधेनु अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह गुवा में अपने सुसराल आया था। शुक्रवार शाम को वह अपने साले शुभम झा, कौशल तथा अंकित के साथ बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कारो नदी में नहाने गया था। तीनों युवक कारो नदी में नहाने के लिए जैसे ही पानी में उतरे वैसे ही गड्ढे का सही अंदाजा नहीं लगने के कारण डूबने लगे। इतने में नदी के किनारे खड़े नवयुवक अंकित ने शुभम झा एवं गाड़ी चालक कौशल को खींचकर निकाला। जबकि अमन मिश्रा का पता नहीं चल पा रहा था। अंधेरा होने के कारण शुक्रवार को शव खोजना मुश्किल हो गया। अंधेरा होने के कारण शुक्रवार को शव खोजना मुश्किल हो गया। शनिवार की सुबह शव मिलने से पूरा गुवा दुख में डूबा हुआ है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!