डूबने से 2 की मौत, घर में मातम

मोकामा के मोर गावँ के पोखड़पर  पाइन में 2 बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों कक रो रो कर बुरा हाल हो गया है।मरने वाले बच्चों में पंडारक के टारापर गांव निवासी विनोद यादव का 10 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार और रिश्ते में ममेरा भाई विदेश्वर यादव का सात वर्षीय पुत्र गोलू कुमार शामिल है।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाई रविवार को करीब डेढ़ बजे पईन में स्नान के लिए गये थे।इसी बीच गोलू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, गोलू को डूबता देखकर गुलशन भी उसे बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गया,गहरे पानी में दोनों डूबने लगे।इस दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीण पाइन पर पहुचे जब तक दोनों को निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा ने भी घटना की पुष्टि की।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!