बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा थाना क्षेत्र के महादेव स्थान गंगा घाट पर आज शनिवार की सुबह लहरिया टोला के 28 वर्षीय एक युवक दिलीप कुमार उर्फ छोटू की गंगा जी नहाने के क्रम में डूब जाने से मौत हो गई। मृतक दिलीप शम्भू प्रसाद वर्मा का पुत्र था।अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। गोताखोर शव ढूंढने की लगातार कोशिश कर रहें हैं।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । मोकामा अंचलाधिकारी ज्ञानानंद ने बरौनी से एनडीआरएफ और गोताखोर की टीम को शव खोजने के लिए बुलाया है।खबर लिखने तक शव बरामद नही हुआ है।
जानकारी के अनुसार मृतक दिलीप सुबह सुबह गंगा जी नहाने पहुँच गया। वह महादेव स्थान के गंगा घाट पर स्नान करने लगा। इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण अचानक वह डूब गया। उसके डूबने की आहट पाकर वँहा नहा रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक वह डूबकर पानी के अंदर चला गया।
दिलीप की मौत की खबर सुनकर लहरिया टोला स्थित उसके आवास पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार गंगा घाट पर आए और मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हौसला रखने को कहा।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।