नशे में धुत शराबी ने पत्नी बेटी को जिंदा जलाया।(Drunk alcoholic burns wife daughter alive Patna)
बिहार।पटना।राजधानी पटना से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। नशे में धुत एक शराबी ने अपनी पत्नी और बेटी को जिंदा जला दिया।घटना राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है।आज बुधवार की सुबह आरोपी रामनाथ प्रसाद ने अपनी पत्नी रूही देवी और बेटी सोनम पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी।(Drunk alcoholic burns wife daughter alive Patna)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।(Mokama Online)
रामनाथ प्रसाद की 20 वर्षीय बेटी सोनम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी 45 वर्षीय पत्नी रूही देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।घटना के बाद रामनाथ प्रसाद फरार हो गए हैं।पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।(Drunk alcoholic burns wife daughter alive Patna)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बहुत दिनों से वह बेरोजगार था और रोजाना शराब पीता था।(Mokama Online)
स्थानीय लोगों ने बताया कि धनरुआ का रहने वाला रामनाथ प्रसाद अपनी पत्नी रूही देवी और बेटी सोनम के साथ जक्कनपुर इलाके में दोपुलवा के पास किराए के मकान में रहता था।बहुत दिनों से वह बेरोजगार था और रोजाना शराब पीता था।रूही देवी दूसरों के घरों में काम करके जीविकोपार्जन कर रही थी।रामनाथ प्रसाद शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांगता रहता था।इसके लिए वह पत्नी और बेटी के साथ आये दिन गाली गलौज करता रहता था।शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर वह हंगामा करता था।(Drunk alcoholic burns wife daughter alive Patna)

आज सुबह उसने बेटी और पत्नी के ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी।(Mokama Online)
आज सुबह उसने बेटी और पत्नी के ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी।उस समय दोनों माँ बेटी सो रही थी।आग से जलने पर दोनों ने शोर शराबा किया।आस पास के लोग आये, पुलिस को सूचना दी गई जबतक आग बुझाई गई माँ बेटी बुरी तरह झुलस गई।20 वर्षीय सोनम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रूही देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।(Drunk alcoholic burns wife daughter alive Patna)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।